कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक-डाउन का जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से पालन करवाया जा रहा है। लॉक-डाउन का पालन करवाने में ग्राम पंचायतें भी अपनी अहम् भूमिका निभा रही है।
जिले के विकासखण्ड आमला के अंतर्गत आने वाली 68 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायत सीमावर्ती छिन्दवाड़ा जिले से लगी हुई है, जिसके कारण कोरोना कोविड-19 संक्रमण फैलने की अधिक संभावना रहती है। इस कारण आठों ग्राम पंचायत के पहाड़ी एवं कच्चे रास्ताों को ग्राम स्तरीय दल गठित कर पूर्णत: लॉकडाउन कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों में नागरिकों को मुनादी के माध्यम से होने वाले संक्रमण से बचाव के तरीके की जानकारी दी जा रही है एवं बाहर से आ रहे नागरिकों की चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त होम क्वारेंटाइन रहने हेतु सलाह दी जा रही है। ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित को सूचना पत्र जारी किया जाता है। सभी ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन भवन स्थापित किये गये हैं जिसमें अन्य जिले एवं राज्यों से आये हुये नागरिकों को क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायतों में मास्क का एवं सेनिटाइजर का वितरण ग्रामीणों को किया जा रहा है। बाजार में मास्क एवं सेनिटाइजर की कमी होने के कारण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से (देविका आजीविका स्व सहायता समूह तोरनवाडा, काजल आजीविका स्व सहायता समूह खिडक़ीखुर्द के माध्यम से) उपलब्ध कराये जा रहेे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्रामों की सीमायें पूर्णत: बंद कर दी गई है एवं किराना, फल-सब्जियों और खाद्यान्न का वितरण सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुये किया जा रहा है। क्वारेंटाइन शेल्टर में सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जनपद पंचायत आमला में समस्त मैदानी अमला द्वारा सभी 68 ग्राम पंचायत एवं 145 ग्रामों में विभिन्न जागरूकता के आवश्यक कदम उठाये गये व जनता को प्रेरित करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है।
मुनादी का कार्य
बाहर से आये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करना
सीमा पर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की जांच पड़ताल
ग्राम पंचायतों द्वारा उक्त सभी जागरूकता संबंधी कार्य किये जा रहे है। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देशों का ग्रामीण क्षेत्रों में पालन ग्राम स्तर पर तैनात मैदानी अमला, जैसे सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग की टीम, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन आदि सभी के समन्वित प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। इन कार्यों की जनपद पंचायत स्तर पर क्रियान्वित कोरोना कन्ट्रोल रूम द्वारा सतत् मॉनीटरिंग की जा रही है।