जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे ने बताया कि कलेक्टर श्री राकेश सिंह के निर्देशन में आयुष विभाग बैतूल भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगातार कार्य कर रहा है। जिले में संचालित समस्त आयुष संस्थाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में बनाए गए दलों के द्वारा किया जा रहा है। यह दल कोरोना संक्रमण से बचाव , रोकथाम के उपाय एवं सोशल डिस्टेंसिंग के विषय मे बता रहे।
डॉ. बरडे के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक भी स्क्रीनिंग का कार्य, मोबाइल रिस्पांस टीम में सैंपल लेने का काम, साथ ही आयुष पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले एवं अन्य विकासखण्डों में लगाई गई है। इनमें आयुष चिकित्सक डॉ. अतुल राय, डॉ. रवि चौकीकर, डॉ. नरेंद्र डडोरे, डॉ. वेद प्रकाश डहेरिया, डॉ. पल्लवी आकरे, डॉ. वीरेंद्र शाक्य, डॉ. योगेश चौकीकर, डॉ. मनक धुर्वे, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. योगेश खातरकर, डॉ. ज्योति कुमरे, डॉ. रैना कासदे, डॉ. लक्ष्मणसिंह पाल, डॉ. राजेश जाधव, डॉ. प्रहलाद नागले, डॉ. उल्लास जाधव, डॉ. विजय तांडिलकर, डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. अभय देव इवने, डॉ. प्रीतिबाला गायकवाड, डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. राहुल झरबड़े, डॉ. रजनी बड़ोदे की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं मोबाइल रिस्पांस टीम में लगाई गई है। इसके अलावा आयुष चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी कार्य कर रहे हैं।
कोरोना से निपटने आयुष चिकित्सक कर रहे पूरी जिम्मेदारी से कार्य