मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया ने आज दिनांक 02.04.2020 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जो इस प्रकार है:-
बैतूल स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन कोरोना वायरस
दिनांक - 02.04.2020
कुल संदिग्ध भर्ती मरीज- 01
अब तक सैंपल लिए गए मरीजों की संख्या - 03
सैंपल भेजे गए मरीजों की संख्या - 03
रिपोर्ट - 02
रिपोर्ट परिणाम - 02 नेगेटिव, 01 अप्राप्त
रिपोर्ट परिणाम पॉजेटिव - 0
जिले में विदेश यात्रा करके आए नागरिकों की संख्या- 236
विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए गए विदेश यात्रा कर आये नागरिकों की संख्या - 180
होम आइसोलेशन में रखे गए नागरिकों की संख्या- 92
होम आइसोलेशन के 14 दिन पूर्ण किए नागरिकों की संख्या - 88
236 में से 28 नागरिकों ने विदेश यात्रा की जानकारी दी है जो बैतूल जिले के निवासी हैं किन्तु अन्य स्थानों पर निवासरत हैं जिले में नहीं आए हैं ।
अन्यत्र 28 नागरिकों की विभाग द्वारा ट्रेसिंग जारी है । ऐसे नागरिकों से विभाग एवं प्रशासन की अपील है कि स्वयं उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें ।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि बाहर से यात्रा कर आये व्यक्तियों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है।
कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन