कोरोना योद्धा- चलित आजीवका फ्रेश से हो रही है आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति


लॉक-डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सब्जी एवं आवश्यक किराना सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एनआरएलएम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाएं चलित आजीविका फ्रेश सेवा प्रदाय कर रही हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी, बैतूल, मुलताई, भैंसदेही, आमला, शाहपुर एवं आठनेर के ग्रामीण क्षेत्रों में गठित स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा चलित आजीविका फ्रेश के माध्यम से ताजी सब्जियां एवं किराना सामग्री की घर पहुंच सेवा प्रारंभ की गई है। इस कार्य से जुड़ीं महिलाएं सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करा रही हैं। इस कार्य से स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी आजीविका का आधार मिल रहा है।