जिला चिकित्सालय बैतूल में पदस्थ मेडिकल ऑफीसर डॉ. आनंद मालवीय कोरोना संदिग्ध मरीजों का सेम्पल लेकर सतत् अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। डॉ. मालवीय जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी करने के साथ ही सेम्पल लेने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। डॉ. मालवीय जिला अस्पताल में आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों का सैपल लेते हैं और जांच के लिए भोपाल भेजने की प्रक्रिया पूर्ण करते हैं। डॉ. मालवीय अभी तक लगभग 35 मरीजों का सेंपल ले चुके हैं। शासन द्वारा प्रदाय गाइडलाइन के अनुसार पीपीई किट पहनने के पश्चात् ही पूर्ण सावधानी के साथ उनके द्वारा सेम्पल लिये जाते हैं।
डॉ. आनंद मालवीय ने बताया कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए काम कर रहे हैं, फिर भी संक्रमण का खतरा तो रहता ही है। डॉ. मालवीय का कहना है कि कोरोना के विरूद्ध जंग में उनके साथ-साथ जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक पूर्ण समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं। ज्यादा खतरा आईसीयू और वार्ड में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को रहता है।
कोरोना को लेकर बनाई गई जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम (आर.आर. टीम) में डॉ. मालवीय सम्मिलित हैं। डॉ. मालवीय की पत्नी श्रीमती प्रियंका मालवीय इस राष्ट्र आपदा के समय अपने पति को पूरा सहयोग दे रहीं हैं। श्रीमती प्रियंका मालवीय स्वयं भी एक चिकित्सक हैं इसलिये वे इस वैश्विक महामारी के खतरों एवं चिकित्सकों की जिम्मेदारी को भली-भांति समझती हैं।
कोरोना योद्धा- डॉ. आनंद मालवीय ने कोरोना संदिग्ध 35 मरीजों का सेम्पल लिया