कोरोना योद्धा- कत्र्तव्य के प्रति समर्पित कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर


बैतूल जिले के कोरोना वायरस कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर कोरोना के खिलाफ जंग में कर्मठ चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु सम्पूर्ण जिले में सामंजस्य स्थापित करने के साथ ही फीडबैक लेने का कार्य कर रहे हैं। जिले में कोविड-19 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई 3 रेपिड रिस्पांस टीम, 30 सब रेपिड रिस्पांस टीम, 38 एम.एम.यू. टीम एवं एक टेलीमेडिसिन सेंटर के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निवर्हन कर रहें हैं। डॉ. राठौर द्वारा सम्पूर्ण जिले के चिकित्सकों एवं चयनित स्टाफ  को सेम्पल लेने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियों का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। डॉ. राठौर की पत्नी श्रीमती मोनिका राठौर कोविड-19 में सेवारत अपने पति का वैश्विक महामारी के इस दौर में चिकित्सा सेवा के संकल्प को पूरे मनोयोग से साथ दे रहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक बैतूल जिले में आये कुल 33778 नागरिकों की स्क्रीनिंग की जाकर 26345 नागरिकों को होम क्वारेंटाईन किया गया है। विभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों के सहयोग से होम आईसोलेट नागरिकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। लगभग 300 विद्यार्थी लगातार समझाइश देते हैं और नागरिकों को बताते हैं कि उनका घर पर रहना क्यों जरूरी है।