एक कॉल करने पर उपलब्ध होती है दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं
अभी तक 29 जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराई गई आवश्यक सामग्री
जिले के पुलिस विभाग ने लॉक-डाउन के दौरान जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के जरिए अकेले रह रहे वृद्धजनों अथवा महिलाओं, ऐसे व्यक्ति जो शारीरिक रूप से दूसरों पर आश्रित हैं अथवा जिन महिलाओं के कामकाजी पुरूष बाहर हैं एवं वे अकेली निवास कर रही हैं, को आवश्यकता पडऩे पर दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं घर पर उपलब्ध कराई जाती है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम जिसमें महिला आरक्षक सुश्री सरिता, सुश्री संतोषी, सुश्री चन्द्रकांता, सुश्री रूपा एवं आरक्षक श्री देवेन्द्र एवं श्री उत्कर्ष शामिल है, द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाइयां, खाद्य सामग्री, कुकिंग गैस सिलेण्डर एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं घर पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अभी तक 29 जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है।
सेवा के लिए सम्पर्क करने का हेल्पलाइन नम्बर 7049101017 अथवा कन्ट्रोल रूम बैतूल का दूरभाष क्रमांक 07141-232300 है। इस नंबर पर सूचना मिलते ही यहां तैनात उक्त दल के पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जरूरतमंद तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में अपनी सेवाएं देते हैं। पुलिस विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने की सेवा नि:शुल्क है, जबकि वस्तुओं के मूल्य का भुगतान संबंधित को करना होता है।
कोरोना योद्धा : वर्दी के साथ हमदर्दी भी- पुलिस की हेल्पलाइन सेवा से जरूरतमंदों को मिल रही है मदद