कोविड-19 : जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ  नर्सों को लाने-ले जाने हेतु परिवहन एवं आवासीय व्यवस्था के निर्देश


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा व्हीसी में दिये गये निर्देशानुसार संक्रमित मरीजों के उपचार एवं देखभाल हेतु ड्यूटी पर कार्यरत् स्टाफ नर्सेस को लाने ले जाने हेतु परिवहन तथा आवश्यकतानुसार आवास एवं भोजन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि कोई भी कोरोना पॉजीटिव मरीज यदि जिला चिकित्सालय में भर्ती होता है तो ड्यूटी पर कार्यरत् स्टॉफ  को आवश्कतानुसार इमरजेंसी की स्थिति में लगातार ड्यूटी करनी पड़ सकती है। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा रहता है, इस स्थिति में शासन द्वारा आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। 
कोरोना वायरस कोविड-19 के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर कार्यरत् स्टाफ  नर्सों को ड्यूटी के लिये घर से लाने व घर वापस छोडऩे के निर्देश सम्पूर्ण जिले हेतु जारी किये गये हैं।