मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बैतूल द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स सीएमसीएलडीपी छात्र / छात्रों एवं स्वैच्छिक संगठन के सहयोग से जिले के समस्त विकासखण्डों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जनहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, जिसके अन्तर्गत परिषद् द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है-
दीवार लेखन कोविड-49 महामारी की रोकथाम हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से 498 दीवार लेखन कार्य किया गया है।
भोजन एवं दवाई वितरण
परिषद की प्रस्फुटन समिति, स्वैच्छिक संगठन, सीएमसीएलडी मेंटर्स व छात्रों द्वारा अपने-अपने ग्रामों में जरूरतमंदों को समाज के सहयोग से 16 ग्रामों में भोजन एवं दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
मास्क निर्माण एवं वितरण कार्य
कोविड -19 महामारी से निपटने हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों के 470 ग्रामों में समितियों के माध्यम से मास्क वितरण का कार्य किया गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोविड-9 महामारी की रोकथाम हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड के ग्रामों में 295 स्थानों पर समितियों के माध्यम से ग्रामीण बैंकों, किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, कियोस्क सेंटर, हैंडपम्प, सोसल डिस्टेंस के पालन कराने हेतु जमीन पर गोले बनाये गए है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है।
ग्रामों का सेनेटाईजेशन
परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले के 161 स्थानों पर सेनेटाईजेशन हेतु सहयोग किया गया है।
आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड
कोविट-19 महामारी की रोकथाम हेतु समितियों द्वारा ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने हेतु समझाईश दी जा रही है।
अन्य कार्य
समिति द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु ग्रामीणों को चित्रकला व रंगोली के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बुजुर्ग एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने की समझाईश दी जा रही है।