कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया कि जिले में विभिन्न गणमान्य नागरिकों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से लॉक-डाउन के दौरान विभिन्न कमजोर वर्गों/परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं संबंधी मदद करने की सूचनाएं एवं लिखित अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इन अनुरोधों में मुख्यत: दानदाता ये चाहते हैं कि वे स्वयं अपने साथियों के साथ इन नागरिकों को सीधे वितरण करें।
ऐसे समस्त गणमान्य नागरिकों/संस्थाओं से यह अनुरोध है कि जिले के नगर भैंसदेही में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव्ह मिल चुका है एवं उसकी सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। पीडि़त व्यक्ति की जो कॉन्टेक्ट लिस्ट है उन व्यक्तियों का भी सेम्पल एवं क्वारेंटाइन रखने संंबंधी प्रक्रिया प्रचलन में है। पूर्व में जो व्यक्ति छिंदवाड़ा जिले में कोरोना पॉजीटिव्ह मिले थे, उनके साथबस में इन्दौर से यात्रा करने वाले कुछ लोग बैतूल जिले में आये। इससे संबंधित परिस्थितियों का भी चिन्हांकन/सेंपलिंग जारी है। इन परिस्थितियों में सभी से पुन: यह अनुरोध किया जाता है कि ऐसी समस्त सामग्री का वितरण जिला प्रशासन/नगरीय निकाय के माध्यम से संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के या कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के निर्देश में ही हो सकेगा। सभी गणमान्य नागरिकों/संस्थाओं से पुन: यह अनुरोध है कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए लॉक-डाउन की अवधि का ध्यान रखते हुए इस कार्य में समन्वय एवं सहयोग करें, जिससे संक्रमण के प्रभाव को रोकते हुए लॉक-डाउन की प्रक्रिया को लागू किया जा सके।
लॉक-डाउन के दौरान प्रशासन के समन्वय से ही की जा सकेगी जरूरतमंदों की मदद-कलेक्टर