जिले के भैंसदेही में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने उक्त मरीज की कान्टेक्ट ट्रेसिंग हिस्ट्री को देखते हुए समूचे जिले में आमजन को सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपेक्षा है कि वे लॉक-डाउन का अच्छी तरह पालन करें तथा एक-दूसरे के सम्पर्क में न आएं।
कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत बुधवार से बैतूल नगर सहित समूचे जिले में सभी तरह की दुकानें बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। कर्फ्यू प्रभावित भैंसदेही को छोडक़र अन्य स्थानों पर प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे के बीच सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जा सकेगी। भैंसदेही छोडक़र अन्य स्थानों पर दवा दुकानें खुली रखी जा सकेगी, परन्तु इन दुकानों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सिर्फ चिकित्सक के पर्चे पर ही दवाएं क्रय की जा सकेगी। किसी भी स्थान पर हाथठेलों पर सब्जी-फल इत्यादि के विक्रय की अनुमति नहीं होगी। उक्त व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। उन्होंने कहा है कि भैंसदेही में कर्फ्यू पूरी सख्ती से प्रभावशील रहेगा।
लॉक-डाउन: समूचे जिले में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी हाथ ठेला पर फल-सब्जियों का विक्रय भी नहीं भैंसदेही में पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यू लागू रहेगा