मलेरिया फील्ड वर्कर बने स्वास्थ्य दूत कोविड-19 में निभा रहे जिम्मेदारी से सेनेटाइजेशन का दायित्व


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि मलेरिया फील्ड वर्कर जिले के विभिन्न स्थानों पर मलेरिया नियंत्रण संबंधी कार्य करते हैं, किन्तु कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण में स्वास्थ्य दूत बनकर सेनेटाईजेशन का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में मरीजों को लाने-ले जाने वाली एम्बुलेंस को डॉ. सोनल डागा के निर्देशन में सेनेटाइज करते हैं। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि सेनेटाईजेशन के इस दायित्व को निभाने वाले दल में श्री उदय ठाकुर, सुपीरियर फील्ड वर्कर श्री श्यामराव इवने एवं श्री बाल्मीक बारस्कर, श्री संतोष भारती सम्मिलित हैं। दो-दो कर्मचारियों के इस दल द्वारा बारी-बारी से यह कार्य सम्पादित किया जाता है। डॉ. चौरसिया द्वारा सजगता से ड्यूटी निभा रहे इन स्वास्थ्य दूतों की सराहना की गई।