मंडियों में अनाज का क्रय-विक्रय की व्यवस्था जारी


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन तथा कृषि विभाग द्वारा 15 अप्रैल से मंडियों में अनाज का क्रय-विक्रय की व्यवस्था तीन प्रकार से की गई है।

प्राइवेट खरीदी केन्द्रों पर


प्राइवेट खरीदी केन्द्रों पर खरीदी ऐसे अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों द्वारा की जाती है, जिन्होंने इसके लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त की है। बैतूल मंडी में प्राइवेट खरीदी केन्द्र की अस्थाई अनुज्ञप्ति के लिए 16 व्यापारियों ने आवेदन किया है। निर्धारित शर्तों के अनुसार जांच कराने पर चार व्यापारी प्राइवेट खरीदी केन्द्र खोलने के लिए पात्र पाए गए।
प्राइवेट खरीदी केन्द्र कांतिशिवा फ्लोर मिल प्रा.लि. बडोरा बैतूल, जिनका मोबाइल नंबर 9425003534 है, प्रारंभ है। शेष तीन व्यापारियों को अनुज्ञप्ति प्रदाय की जा रही है, जिनके नाम एवं मोबाइल नंबर- श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल (मो.नं. 9425002209), श्री नीरज डागा (मो.नं. 9826043854 ) एवं श्री आशुतोष मालवीय (मो.नं. 9893744105)  है। किसान इनसे संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार मुलताई मंडी में सात व्यापारियों द्वारा अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राइवेट खरीदी केन्द्र के लिए आवेदन किए गए, जांच पश्चात् तीन व्यापारी प्राइवेट खरीदी केन्द्र खोले के लिए प्राप्त पाये गये हैं, जिन्हें मुलताई मंडी द्वारा अनुज्ञप्ति प्रदाय की जा रही है। जिनके नाम एवं मोबाइल नंबर- सूरजमल एण्ड सन्स (मो.नं. 9425402064), गिरीराज ट्रेडर्स मुलताई (मो.नं. 9926326326) एवं एस.एस.फुड्स खेड़लीबाजार (मो.नं. 9977976303) है। किसान इनसे अपनी उपज विक्रय के लिए संपर्क कर सकते हैं।


सौदा पत्रक के माध्यम से

 

सौदा पत्रक के माध्यम से वह किसान जो मंडी प्रांगण में अपनी उपज नहीं ला पा रहे हैं, वे मंडी समितियों के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के समक्ष आपसी सहमति के आधार पर अपनी फसल विक्रय कर सकते हैं।


मंडी प्रांगण में नीलामी द्वारा विक्रय

 

जो किसान मंडी प्रांगण में अपनी उपज लाकर विक्रय करना चाहते हैं, उनके लिए बैतूल मंडी में 100 ट्राली एवं मुलताई मंडी में 25 ट्राली नीलामी द्वारा विक्रय की व्यवस्था की गई है। नीलामी से वाहन में लोड कृषि उपज की बिक्री कराई जा रही है।

15 अप्रैल 2020 से वर्तमान तक अनाज विक्रय की जानकारी-
क्र. मंडी का नाम फसल का नाम मंडी द्वारा जारी अनुबंध की संख्या आवक क्विंटल में मंडी के बाहर विक्रय
जारी सौदा पत्रकों की संख्या आवक क्विंटल में
01 बैतूल गेहूं 135 4690 155 11815
मक्का 61 1977 22 2748
चना 02 31 04 200
तुअर 01 17 00 00
सोयाबीन 01 55 00 00
गुड़ 00 00 16 927
योग- 200 6770 197 15690
02 मुलताई गेहूं 01 40 73 5823
मक्का 01 15 111 9127
सोयाबीन 00 00 19 996
गुड़ 00 00 04 452
योग- 02 55 207 16398
03 भैंसदेही गेहूं 00 00 05 190
योग- 00 00 05 190
कुल योग- 202 6825 409 32278

मंडी बैतूल में किसानों को पांच रूपए थाली भोजन की व्यवस्था है एवं विश्रामगृह में ठहरने की भी व्यवस्था है।