स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु शहरी क्षेत्र बैतूल में चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार हेतु तीन मेडिकल मोबाइल यूनिट कार्य कर रहीं है। यह यूनिट सतत् सेवाएं प्रदाय करती हंै। यूनिट्स द्वारा बाहर से आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना एवं कॉलसेंटर से या किसी अन्य सूचना के आधार पर, कॉल प्राप्त होने पर संबंधितों की स्क्रीनिंग की जाती है। किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर होम आयसोलेशन की सलाह प्रदाय की जाती है एवं त्वरित उपचार भी प्रदाय किया जाता है।
बैतूल शहरी क्षेत्र में संचालित तीन मेडिकल मोबाइल यूनिट्स में चिकित्सक एवं कर्मचारी तैनात हैं। अब तक यूनिट्स द्वारा 982 नागरिकों का परीक्षण किया जा चुका है।
मेडिकल मोबाइल यूनिट कर रहीं है जन-सामान्य को सुरक्षित