मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि मिलानपुर टोल नाके के समीप हैदराबाद से लौट रहे 10 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण शहरी स्वास्थ्य दल द्वारा किया गया। ये मजदूर जिले के भीमपुर विकासखण्ड के ग्राम आदर्श पिपरिया एवं निशाना ग्राम जा रहे थे। शहरी स्वास्थ्य दल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा के साथ श्री सतीश श्रीवास्तव एवं श्री अंतिम कुशवाह सम्मिलित रहे।
मजदूरों में किसी प्रकार के कोई भी खांसी, बुखार एवं गले में खराश के लक्षण नहीं पाये गये। मजदूरों को कोरोना संक्रमण में बरती जाने वाली सावधानियां बताते हुए दल प्रमुख का मोबाइल नंबर आकस्मिक आवश्यकता हेतु प्रदाय किया गया।
मिलानपुर टोल नाके के समीप हैदराबाद से लौट रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया