मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी का औचक निरीक्षण किया


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने गुरूवार 23 अप्रैल 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी का निरीक्षण किया गया। डॉ. चौरसिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा को आवश्यक निर्देश दिये तथा भर्ती मरीजों से चर्चा कर मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
डॉ. चौरसिया द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर, कोविड-19 कॉल सेंटर सी.सी. का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। डॉ. चौरसिया द्वारा स्टाफ नर्सेस, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की गई एवं उन्हें कोविड-19 महामारी में संकल्पबद्ध होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे फील्ड सर्वे का भी डॉ. चौरसिया द्वारा अवलोकन किया गया। डॉ. चौरसिया के साथ डीसीएम श्री कमलेश मसीह भी उपस्थित रहे।