कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि मंडी प्रांगण के अतिरिक्त सौदा पत्रक जारी करने के जो आदेश जारी किए गए हैं उसके साथ जिला प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि मंडी प्रांगण बैतूल एवं मुलताई में भी सोशल डिशटेंशिंग मेन्टेन के नियमों का पालन करते हुए 15 अप्रैल से मंडियां खुलेंगी. यहाँ आने वाले किसानों एवं व्यापारियों की संख्या का विनियमित की जाएगी एवं भीड़ नहीं होने दी जाएगी .आवश्यकता पड़ने पर बैतूल नगर के बाहर जो खुले प्रांगण हैं उनमें भी व्यवस्था विभाजित की जा सकेगी
<no title>