न्यू बैतूल ग्राउन्ड में 52 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र बैतूल के न्यू बैतूल ग्राउन्ड में 52 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शहरी स्वास्थ्य दल द्वारा किया गया। ये अन्य दूरस्थ शहरों के नागरिक हैं, जो शिल्प बाजार में अपनी दुकान लगाये हुये थे और लॉकडाउन के पूर्व से बैतूल में हैं। शहरी स्वास्थ्य दल में डॉ. रजनीश शर्मा के साथ श्री सतीश श्रीवास्तव एवं श्री अंतिम कुशवाह सम्मिलित रहे।
नागरिकों में किसी प्रकार के कोई भी खांसी, बुखार एवं गले में खराश के लक्षण नहीं पाये गये। नागरिकों को कोरोना संक्रमण में बरती जाने वाली सावधानियां बताते हुये दल प्रमुख का मोबाईल नम्बर आकस्मिक आवश्यकता हेतु प्रदाय किया गया।