जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावशील लॉक-डाउन की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान की मौजूदगी में सोमवार 13 अप्रैल को जिले के प्रमुख नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लॉक-डाउन के दौरान जिले में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। बैठक में मौजूद जिले के प्रमुख नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा लॉक-डाउन के दौरान अभी तक किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा सहयोग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ है। इस दौरान जिले के प्रमुख नागरिकोंं द्वारा आवश्यक सुझाव भी जिला कलेक्टर को दिए गए। बैठक में पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्री सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री बसंत माकोड़े, श्री विनय भावसार, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, श्री सुनील शर्मा, श्री सदन आर्य, श्री मंगू सोनी ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री अरूण जयसिंग, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
प्रमुख नागरिकों के साथ जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित