आयुष विभाग बैतूल द्वारा नोवल कोरोना वायरस ( कोविड - 19) के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु प्रयास किए जा रहे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे के निर्देशन में जिले मे संचालित समस्त आयुष संस्थाओं में डोर-टू-डोर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस विभाग को ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के लिए और जिला पंचायत बैतूल के लिए होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 एवं आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी प्रदाय की गई एवं औषधि सेवन संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस विभाग और जिला पंचायत को आयुष विभाग ने दी रोग प्रतिरोधक आयुष दवाएं