रैपिड रिस्पांस टीम एवं सब रैपिड रिस्पांस टीम गठित


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 हेतु रैपिड रिस्पांस टीम एवं सब रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। 
रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) में डीएसओ डॉ. आरके धुर्वे (मो. नं. 9406566767), डॉ. एमडी मेडिसिन प्रमोद कुमार मालवीय (मो.नं. 9165464919), पैथोलॉजिस्ट डॉ. डब्ल्यूए नागले (मो.नं. 9424430250), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे (मो.नं. 9425636311), जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत (मो.नं. 8889621075), पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विजय पाटिल (मो.नं. 9827377747), स्टाफ नर्स कुमारी पायल मालवीय (मो.नं. 9981998877), लेबटेक्नीशियन श्री दिलीप इवने (मो.नं. 6260731869), डाक्युमेंटेशन स्टॉफ श्री दुष्यंत पांडे (मो.नं. 9425002137), वाहन चालक श्री पंजाबराव गायकवाड (मो.नं. 9425629745) सम्मिलित हैं। रैपिड रिस्पांस टीम सब रैपिड रिस्पांस टीम के कार्य का पर्यवेक्षण एवं मागदर्शन करेगी तथा पॉजीटिव केस के कंटेनमेंट प्लान के क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण करेगी।
सब रैपिड रिस्पांस टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय (मो.नं. 7999683794), पैरामेडिकल स्टॉफ  कुुमारी वर्षा उद्दे (मो.नं. 8518974687), लेब टेक्नीशियन श्री मारोती निवारे (मो.नं. 9669509150) डाक्युमेंटेशन स्टॉफ श्री प्रदीप दरवाई (मो.नं. 9424432188) सम्मिलित हैं। सब रैपिड रिस्पांस टीम प्रोटोकॉल के अनुसार चिन्हांकित संदिग्ध व्यक्ति के सेम्पल कलेक्शन एवं उपचार या आगामी कार्यवाही पर निर्णय लेने का कार्य करेगी। संक्रमित व्यक्ति या संदिग्ध व्यक्ति की समस्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर रिपोर्ट जिला कंन्ट्रोल टीम को देने का कार्य करेगी।