डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन टाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि भेंट की जा रही है।
श्री टाले ने बताया कि 01 अप्रैल 2020 बुधवार को श्री रंजीत शिवहरे द्वारा एक लाख एक हजार, कांतिशिवा फ्लोर मिल द्वारा 51 हजार, ताप्ती एक्वा इण्डस्ट्रीज (सिद्धीक पटेल परिवार) द्वारा 51 हजार, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चिचोली द्वारा 5000 एवं उपयंत्री चिचोली द्वारा 5000 रूपए की राशि भेंट की गई।
रेडक्रॉस सोसायटी को मिली सहयोग राशि