सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में सेनिटाइजर जोन की स्थापना


जिले के चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव की लड़ाई लडऩे में चिकित्सालयों में दिन-रात एक कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही वे मरीजों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी नवाचार कर रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा एवं नगर वासियों के सहयोग से सेनिटाईजर जोन स्थापित किया गया है। जिसमे दो उच्च क्षमता वाले मिस्ट फेन की मदद से लिक्विड ब्लीच की धुंध का छिडक़ाव कर संस्था में आने वाले मरीज, स्टॉफ  एवं अन्य व्यक्तियों का सेनेटाईजेशन संस्था में आने के पूर्व एवं संस्था से जाने के पूर्व किया जाता है। जो भी व्यक्ति प्रवेश करता है, प्रवेश के पूर्व उसे लिक्विड सोप से उसे 1 मिनट के लिये हाथ धोना रहता है, हाथ धोने के पश्चात् व्यक्ति को प्रोटेक्टिव मॉस्क दिया जाता है। व्यक्ति को अपनी आंखें बंद रखनी होती हैं या उसे प्रोटेक्टिव आई ग्लास पहनने होते हैं। व्यक्ति चाहे तो अपना मोबाइल, पर्स आदि वस्तुओं को भी सेनेटाइज कर सकते हैं। उसके पश्चात् वह सेनेटाइजेशन जोन में कम से कम 30 सेकेण्ड खड़ा होना होता है।