संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने में सहयोग करें बाहर से आये नागरिक


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने अपील की है कि जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों को संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने का प्रावधान है। बाहर से आने की सूचना दिया जाना अत्यंत आवश्यक एवं अनिवार्य है क्योंकि ऐसा किया जाना आपके परिवार, ग्राम, मोहल्ला, नगर के सभी लोगों के हित में है।
    अत: जनसामान्य से आग्रह है कि बाहर से आने पर सभी नागरिक अपनी जानकारी एवं सूचना स्वत: आकर निर्धारित नम्बरों पर देवें एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि जांच के पश्चात् उचित व्यवस्था की जा सके। क्वारेंटाईन के समय में आपका पूरा ध्यान रखा जायेगा। आपके इस सहयोग के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आपका आभारी रहेगा।
बाहर से आने की सूचना दिये जाने हेतु कंन्ट्रोल रूम के इन नम्बरों पर सम्पर्क करें -
जिला कन्ट्रोल रूम 07141-230402, 9479480956
जिला चिकित्सालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैतूल- 07141-234351, 9425008296
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर- 8223899510
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा- 9691272086
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई- 9407170618, 9754991417, 7389665201
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला- 7999660720, 9424934239
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही- 6266066523, 6266708659, 9575530407
सामु. स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली- 07145-244238, 9425638076, 9516232875, 8085010140
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर- 7836903895, 9479629124, 8319934542
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी- 9479499736
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपटट्न- 9407594802, 9407399500, 8770669190
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर- 7389766023, 8966897932