सेंट्रल कंट्रोल रूम से ली जा रही है अन्य राज्यों में रूके जिले के नागरिकों की जानकारी


लॉक-डाउन के दौरान अन्य राज्यों में रूके जिले के नागरिकों अथवा विद्यार्थियों की कुशल-क्षेम की जानकारी जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा रही है एवं उनको आवश्यक सहूलियत भी प्रदान की जा रही है। इस कंट्रोल रूम की प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन हैं। 
श्रीमती जैन ने बताया कि गुरूवार को खोखापेट हैदराबाद में रूके श्री संतोष उइके सहित 16 मजदूरों, पारसनाथ तीर्थ स्थल ईसरी झारखण्ड में रूके तीर्थयात्री श्री मुकेश जैन सहित 41 लोग, पूना में रूके श्री सतीश साहू, पूना में रूकी सुश्री गरिमा खण्डेलवाल, गोंदिया आमगांव में रूके श्री राहुल पंवार, जलगांव में रूके श्री मनोज गुप्ता, तेलंगाना निर्मल ग्राम में रूके श्री शुभम पंडाग्रे, पूना खारेगांव में रूके सुभाष यादव, कच्छ भुज में रूके राजकुमार बेले सहित 22 लोग, कोलकाता में रूके श्री सतीश कुमार, दमनदीव में रूके श्री सुदामा यादव, पूना में रूके श्री पवन लोखण्डे, बडोदरा गुजरात में रूके श्री लोकेश साहू सहित 16 लोग, असम में रूके श्री आशीष पंवार, गोरखपुर में रूके श्री राजेश देव, बैंगलोर में रूके श्री मयंक राजपूत, कोलकाता में रूके श्री सतीश कुमार, बरसाड़ गुजरात में रूके विनोद आहके सहित 22 मजदूर, अहमदाबाद में रूके श्री मुकेश अरजारिया सहित 08 मजदूर एवं कैंचीखेड़ा पुणे में रूके श्री राकेश धुर्वे ( साथ में 30 लोग) से कुशल-क्षेम पूछीं। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम के वाट्सएप पर उक्त व्यक्तियों के अन्य राज्यों में रूके होने के संदेश प्राप्त हुए थे।