लॉक-डाउन के दौरान अन्य राज्यों में रूके जिले के नागरिकों अथवा विद्यार्थियों की कुशल-क्षेम की जानकारी जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा रही है एवं उनको आवश्यक सहूलियत भी प्रदान की जा रही है। इस कंट्रोल रूम की प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन हैं।
श्रीमती जैन ने बताया कि बुधवार को बरसाण गुजरात में रूके श्री सचिन झोड़ सहित 22 मजदूरों, अहमदाबाद में रूके श्री मुकेश सहित 8 मजदूरों एवं पुणे में रूके श्री राकेश धुर्वे से कुशल-क्षेम पूछीं। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम के वाट्सएप पर उक्त व्यक्तियों के अन्य राज्यों में रूके होने के संदेश प्राप्त हुए थे।
सेंट्रल कंट्रोल रूम से ली जा रही है अन्य राज्यों में रूके जिले के नागरिकों की जानकारी