शहरी क्षेत्र बैतूल के लिये एसआरआर टीम का गठन


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र बैतूल के लिये एस.आर.आर.टी. (सब रेपिड रिस्पांस टीम) टीम का गठन किया गया। टीम-1 में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर झरबड़े, आर.बी.एस.के. फार्मासिस्ट श्री शिवराम बोरबन सहित चार एएनएम एवं टीम-2 में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सादमा खान सहित चार एएनएम सम्मिलित हैं।