श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट ने भेंट की एक लाख ग्यारह हजार रूपए की राशि


जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि भेंट की जा रही है।
गुरूवार 02 अप्रैल को श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट कोठीबाजार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्य हेतु जिला रेडक्रॉस समिति को एक लाख ग्यारह हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। समिति के पदाधिकारियों ने उक्त राशि का चैक कलेक्टर श्री राकेश सिंह को भेंट किया।