समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी हायर सेकंडरी स्कूल घाटबिरौली के प्राचार्य श्री रामराव पंडाग्रे व शिक्षिका श्रीमती सुमन ताई पंडाग्रे (मुलताई, मूल निवास-शेंदुरजना) की सुपुत्री कुमारी डॉ. शुभांगी पंडाग्रे ने ऐसे की अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण:
(1) स्कूली शिक्षा: प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रभात पट्टन जिला बैतूल
(2) बीडीएस: कालमेघ कॉलेज नागपुर
(3) मास्टर डिग्री एमडीएस: मेडिकल शिक्षा हेतु प्रसिद्द मनीपाल यूनिवर्सिटी कर्नाटका
इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम एरिया मेडिकल ऑफिसर के रूप में छत्तीसगढ़ फिर जिला मेडिकल ऑफिसर बिहार सरकार के रूप में पटना में अपनी सेवाएं दी.
हमें गर्व है की वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के काल में मध्य प्रदेश के हरदा जिले में उन्हें मेडिकल ऑफिसर के रूप में विशेष नियुक्ति मिली है
जिसके लिए कलेक्टर हरदा ने एक विशेष अनुमति वाहन बिहार भेजकर उन्हें आज हरदा बुलाया है व वे कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को हरदा में अपनी सेवाएं ज्वाइन करेंगी।
जो कुनबी समाज के लिए एक गौरवशाली, प्रशंसनीय व प्रेरणादायक उदाहरण है.
बेटी शुभांगी व पंडाग्रे परिवार को बधाई व उज्वल भविष्य की कोटिश शुभकामनाएं