स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा किया गया अन्य राज्यों से आये यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण


स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सतत् अन्य राज्यों एवं क्षेत्रों से आये यात्रियों का सतत् स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दल में डीएसओ डॉ. आर.के. धुर्वे,  हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, एनएमए श्री राजेश मेहतो एवं एमपीडब्ल्यू श्री बसंत साहू सम्मिलित हैं। दल द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर यात्रियों की विगत 10 दिनों से स्वास्थ्य जांच की जा रही है, जिसमें सभी सामान्य पाये गये हैं।
साथ ही इन यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधित जानकारियां एवं परामर्श भी प्रदाय किया जा रहा है। यात्रियों को होम आईसोलेशन की सलाह दी जा रही है। साथ ही आपातकाल हेतु स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोलरूम के नंबर 07141-230402 एवं 9479480956 तथा 07141-234351 तथा 9425008296 की भी जानकारी प्रदाय की जा रही है। यात्रियों को बताया जा रहा है कि सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण होने पर तत्काल कन्ट्रोल रूम पर फोन किया जा सकता है एवं उपचार प्राप्त किया जा सकता है।
दल द्वारा जाकिर हुसैन वार्ड, बडौरा चौक, मुर्गी चौक, लल्ली चौक, सदर, गेंदा चौक एवं लिंक रोड टिकारी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।