कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावितों को तत्काल सहायता मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा के द्वारा टोल फ्री नम्बर 15100 जारी किया गया है, जो 24&7 क्रियाशील है। उक्त नम्बर पर गरीब जरूरतमंद व्यक्ति व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति अधिक से अधिक अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमर नाथ ने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर कोरोना वायरस से संबंधित जिला, राज्य स्तर अथवा अन्य प्रांत संबंधी समस्याओं के अलावा न्यायालयीन सहायता की प्राप्ति हेतु टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर समस्याओं का समुचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
टोल फ्री 15100 पर दर्ज कराएं किसी भी प्रकार की शिकायतें