उपार्जन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को मिलेगा ड्यूटी पास


रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन कार्य एवं द्वार प्रदाय योजना के तहत खाद्यान्न उठाव का कार्य जिले में प्रारंभ किया जाना है। खरीदी प्रारंभ करने के पूर्व एवं पश्चात् जिले में 75 उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां की जाना है। उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन कार्य में संलग्न कर्मचारियों का पहुंचना, उपार्जित गेहूं को उपार्जन केन्द्रों से गोदामों में परिवहन किया जाकर भण्डारित करने का कार्य संपादित किया जाना है तथा जिले की समस्त राशन दुकानों पर भी खाद्य सामग्री परिवहन निरंतर किया जाना है।
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि उपार्जन एवं खाद्यान्न परिवहन कार्य में संलग्न समस्त कर्मचारियों/वाहनों/हम्मालों को लॉक डाउन अवधि में आने-जाने हेतु संबंधित विभाग/संस्था प्रमुख द्वारा ड्यूटी पास जारी किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आवश्यक सेवा में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों/हम्मालों/वाहनों को लॉकडाउन के दौरान कार्य पर आने-जाने में कोई दिक्कत न आए।