मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं प्रबंधन हेतु जिला स्तर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकासखंड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट को विकासखण्ड भैंसदेही का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव को विकासखण्ड भीमपुर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर को शहरी क्षेत्र बैतूल, जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत को विकासखण्ड प्रभातपट्टन, डीपीएचएनओ श्रीमती एमएन पीटर को विकासखण्ड सेहरा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला को विकासखण्ड आठनेर, उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले को विकासखण्ड आमला, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर को विकासखण्ड मुलताई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विनोद कुमार शाक्य को विकासखण्ड चिचोली, जिला कम्युनिटी मोबेलाइजर श्री कमलेश मसीह को विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी एवं जिला अर्ली इंटरवेंशन मैनेजर श्री योगेन्द्र कुमार को विकासखण्ड शाहपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 से संबंधित तैयारी एवं कार्यवाही करेंगे।
नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
रविवार 19 अप्रैल को देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में कोविड नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ.चौरसिया द्वारा नोडल अधिकारियों को विकासखण्डों में आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में विकासखण्ड स्तर से सेम्पिलिंग को आवश्यक रखरखाव के साथ भेजे जाने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सेल्फ प्रोटेक्शन एवं प्रतिदिन रिपोर्ट के आंकड़ो संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये।
डॉ. चौरसिया ने कहा कि प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी जितने भी मरीजों के सेम्पल लिये जा रहे हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करायेंगे एवं विभाग तथा प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सेम्पल लिये गये व्यक्ति को अनिवार्यत: संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुये कांटेक्ट ट्रेसिंग में परेशानी आने पर इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को उपलब्ध करायेंगे। क्वारेंटाइन में भर्ती मरीज तथा कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था की मॉनीटरिंग आदि सुनिश्चित करायेंगे। समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का विकासखंड स्तर पर पालन सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. सौरभ राठौर द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य एवं जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
विकासखण्ड कोविड-19 नोडल अधिकारी नियुक्त कोविड नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित