शनिवार 25 अप्रैल 2020 को विश्व मलेरिया दिवस है। इस वर्ष की थीम जीरो मलेरिया स्टार्ट बिथ मी है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों को भगाने हेतु शाम के समय नीम की पत्ती का धुंआ करें, क्वाइल का इस्तेमाल करें, फुल बांह के कपड़े पहने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। हर हफ्ते पानी संग्रहित करने के बर्तन, टंकी आदि साफ करें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन-सामान्य से आग्रह किया गया है कि कोविड-19 के चलते समूचे जिले में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आमजन से अपील की जा रही है। ऐसे समय में लोगों से अपेक्षा है कि मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए मच्छरों से भी पर्याप्त डिस्टेंसिंग बनाये रखें। मच्छरों के सम्पर्क में आने से बचें एवं सतर्क रहें।
विश्व मलेरिया दिवस- सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में मच्छरों से भी बनाये रखें पर्याप्त डिस्टेंसिंग