आरिफ ने जीती कोरोना की जंग कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने पर हम होंगे कामयाब गाने के साथ शुभकामनाएं देकर जिला अस्पताल से दी गई छुट्टी


जिले में भैंसदेही के कोरोना पॉजीटिव मरीज आरिफ अंसारी का पांचवां सेम्पल निगेटिव आने पर शनिवार को चिकित्सकीय एवं अन्य स्टाफ द्वारा हम होंगे कामयाब गाना गाकर जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा आरिफ को फूल भेंटकर आगामी स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही के आरिफ अंसारी की सम्पूर्ण देखरेख स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में की गई एवं उसे 21 दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में रखकर पूर्ण उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एस. सेवरिया, चिकित्सक डॉ. अरूण अटल, डॉ. तरूण शर्मा, आर.बी.एस.के. चिकित्सक डॉ. रेशमा खान, डॉ. तुलसीराम तुमडाम, स्टाफ नर्स श्रीमती मनीषा बनकर, श्रीमती मंदा भादे, श्रीमती यामिमा चौहान, श्रीमती मंगला उइके, श्रीमती प्रितिशा बोरबन, श्रीमती मिनी चौहान, फार्मासिस्ट श्री प्रकाश तायडे, वार्डवाय श्री संतोष धुर्वे, श्री भोंदू नागवंशी, श्री विठ्ठल सिसठ, सफाई कर्मचारी श्रीमती सुनीता उइके, श्रीमती नलिनी सूर्यवंशी एवं श्रीमती अंजू मालवीय के सामूहिक दल द्वारा पूरी इच्छा शक्ति एवं समर्पण के साथ श्री आरिफ  अंसारी की बेहतर देखरेख की गई। सभी के सामूहिक प्रयासों से आरिफ ने कोरोना के विरूद्ध आखिर जंग जीत ही ली।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, कोरोना नोडल डॉ. सौरभ राठौर, कोरोना वार्ड के चिकित्सकों एवं वार्ड की इंचार्ज सिस्टर द्वारा नियमित उपचार एवं देखरेख के पश्चात् शनिवार02 मई 2020 को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय से आरिफ  को स्वस्थ होने पर रवाना किया गया।
चिकित्सालय से आरिफ  को 108 एम्बुलेंस में घर तक छोड़ा गया। आरिफ  ने जैसे ही अपनी भूमि भैंसदेही पर कदम रखा तो परिजनों एवं नगरवासियों ने फूलों की बौछार की। आरिफ  ने चर्चा में बताया कि वह जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में उपचार दे रहे चिकित्सकों एवं नर्सेस का आभारी है। आरिफ द्वारा स्वास्थ्य विभाग की खान-पान की उचित व्यवस्थाओं एवं देखरेख तथा चिकित्सकीय स्टाफ  के व्यवहार की प्रशंसा की गई।