अन्य राज्यों से जिले के लगभग 2003 मजदूर वापस आए सकुशल वापसी से प्रसन्न हैं शंकर, सागर और सोमदेव


प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ऐसे प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों में कार्य कर रहे थे, उन्हें वापस लाने हेतु विभिन्न राज्यों से विशेष श्रमिक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल एवं कर्नाटक राज्यों से जिले के लगभग 2003 मजदूर इन ट्रेनों के माध्यम से वापस आ चुके हैं। इनको जिला प्रशासन द्वारा बसों से बैतूल जिला मुख्यालय लाया गया। 
शुक्रवार 15 मई को पूना से बैतूल वापस आए भैंसदेही निवासी श्री शंकर धोटे ने बताया कि वे पूना की एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। लॉकडाउन के कारण पूना से बैतूल वापस होने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान सरकार द्वारा ट्रेन सुविधा प्रारंभ की गई। ट्रेन द्वारा वे इटारसी तक एवं इटारसी से बस द्वारा बैतूल तक आए हैं। टे्रन एवं बस के सफर के दौरान उनके खान-पान की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई थी। अब वे सकुशल बैतूल पहुंच चुके हैं। यहां से वे अपने गृहग्राम भैंसदेही के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार पूना से वापस आए श्री सागर कनाठे एवं श्री सोमदेव हारोड़े बताते हैं कि ट्रेन एवं बस के सफर के दौरान उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका पूरा ख्याल रखा गया। 
जिले में मजदूरों की वापसी की व्यवस्था हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के जिले में आने के पश्चात् उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर गृह ग्राम के निकटस्थ क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया जा रहा है।