बाहर से आ रहे मजदूरों की सतत् निगरानी कर रही फूलवंती आठनेर के ग्राम बरखेड़ में हैं आशा कार्यकर्ता


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर के ग्राम बरखेड़ की आशा कार्यकर्ता श्रीमती फूलवन्ती बर्टी विगत 23 मार्च से लगातार कोविड-19 कोरोना संक्रमण बचाव हेतु कार्य कर रही हैं। ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर ग्रामवासियों को जागरूक कर रहीं है। 23 मार्च 2020 को ग्राम बरखेड़ में 20 मजदूर महाराष्ट्र से वापस आये, जिसे त्वरित संज्ञान में लेते हुये श्रीमती फूलवंती द्वारा तुरंत बीसीएम को फोन पर सूचना दी। स्वास्थ्य दल के पहुंचने तक श्रीमती फूलवंती द्वारा सभी मजदूरों के साथ ग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई। इसके बाद श्रीमती फूलवंती प्रतिदिन उन मजदूरों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेती रहीं। श्रीमती फूलवंती ग्राम में लगातार बाहर से आने वाले मजदूरों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देती रहीं। ग्राम सचिव के साथ बातचीत करके ग्राम में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव कराया एवं मास्क वितरण का कार्य भी किया गया।
इस बीच ससुर की तबियत खराब होने पर उनके उपचार की व्यवस्था भी श्रीमती फूलवंती द्वारा की गई। उन्होंने आरोग्य केन्द्र नियमित रूप से खोलकर दवाई वितरण का कार्य किया एवं रिपोर्ट्स मुख्यालय को भेजती रहीं।
श्रीमती फूलवंती बर्टी अपने कार्य के प्रति समर्पित प्रारंभ से ही रही हैं, इसलिये इनका आरोग्य केंद्र मॉडल आरोग्य केंद्र भी है। इस दौरान श्रीमती फूलवंती द्वारा दो संस्थागत प्रसव भी कराए गये और वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित स्क्रीनिंग के कार्य में भी सतत् जुटी हैं। श्रीमती फूलवंती को ग्राम पंचायत बरखेड़ द्वारा भी सम्मानित किया गया है।