जिले के चिचोली विकासखंड के ग्राम तारा में कोरोना संक्रमित दो पॉजीटिव केस आने के फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को उक्त ग्राम का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर शामिल थे।
सीएमएचओ ने बताया कि भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए निर्देश दिए गए हैं। मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को चिचोली में क्वारेंटाइन किया गया। मरीजों के प्रथम संपर्क में आए 9 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। द्वितीयक संपर्क में आए लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। गांव में डोर-टू-डोर सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पॉजीटिव मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। इन्हें कोविड केयर सेंटर बने छात्रावास में रखा गया है। चिचोली के स्वास्थ्य अमले को सभी प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही मरीजों के क्वारेंटाइन कक्ष को भी सैनिटाइज किया जा रहा है । कोविड-19 संबंधित समस्त कार्रवाइयां समय-समय पर संपादित की जाएगीं।
ग्राम तारा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ