जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया




जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने रविवार को ग्राम पंचायत कढ़ाई में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री त्यागी ने ग्राम पंचायत भयावाड़ी का भ्रमण कर ग्रेवल रोड कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही नवनिर्मित गौशाला का निरीक्षण कर सहायक यंत्री को चारागाह विकास के संबंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भारत भारती आवासीय विद्यालय के संचालक श्री मोहन नागर के साथ सोनाघाटी पहाड़ी पर किए गए पौधरोपण कार्य का भी अवलोकन किया।