कैंसर पीडि़त महिला एवं उसके परिजनों की निगेटिव आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि एक महिला जो कैंसर का इलाज कराने नागपुर गई थी, उनके साथ नागपुर में जिस मरीज का उपचार हो रहा था, उस मरीज का कोरोना वायरस सेम्पल पॉजीटिव आया। जानकारी प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं उनके परिवारजन को संस्थागत् क्वारेंटाइन किया गया एवं सभी के सेम्पल जांच हेतु भोपाल भेजे गये। भोपाल से प्राप्त हुई रिपोर्ट के आधार पर सभी सेम्पल के परिणाम निगेटिव आये हैं।
इस बात की बहुत अधिक संभावना थी कि कोरोना मरीज के सम्पर्क में आयी महिला पॉजीटिव हो सकती थी। कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही महिला एवं उसका परिवार इस विपदा से सुरक्षित बच सका, इससे जिले में राहत की लहर है।