स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण काल में लिफ्ट का प्रयोग करते समय आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। आम आदमी को सलाह दी गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही लिफ्ट का प्रयोग करें। लिफ्ट की प्रतीक्षा करते समय आपस में 2 गज की दूरी बनाकर खड़े हों और धैर्य से अपनी बारी का इंतजार करें। लिफ्ट के अंदर भी पर्याप्त दूरी बनाकर खड़े हों। लिफ्ट के अंदर मास्क अथवा कपड़े से चेहरा ढक कर रखें। लिफ्ट में भीड़ न करें। लिफ्ट के बटन छूने से बचें, हो सके तो दस्ताने पहने या पेन, पेंसिल आदि से बटन दबाएं। यदि हाथ से बटन दबाना ही पड़ता है तो बटन दबाने के बाद अपने चेहरे, मुंह या नाक को न छुएं और आकर फौरन हाथ धोएं। खांसते-छींकते समय रूमाल, टिशु या कोहनी का इस्तेमाल करें। लिफ्ट की सतह को रोजाना साफ किया जाए और उसके हैंडल, बटन आदि को सेनेटाइज किया जाए।
कोरोना संक्रमण काल में लिफ्ट के प्रयोग में रखें सावधानियां