स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में 08 मई 2020 को सभी चिकित्सकों हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कोविड-19 के मरीजों की उपचार एवं देखभाल पर आधारित था। एम्स भोपाल द्वारा दिये गये प्रोट्रोकॉल के अनुसार विस्तृत जानकारी इस प्रशिक्षण में प्रदाय की गई। प्रशिक्षण में मेडिसिन विशेषज्ञ, इमरजेंसी डॉक्टर, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा के निर्देशन में कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर द्वारा प्रदाय किया गया।
कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु प्रशिक्षण आयोजित