मनरेगा में अधिकाधिक कार्यों में श्रम नियोजन बढ़ाने के निर्देश जिले में 09 मई को 69850 श्रमिकों को मिला रोजगार


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने शनिवार 09 मई को मनरेगा अंतर्गत नियोजित कार्यों की समीक्षा की। श्री त्यागी ने बताया कि शनिवार 09 मई को मनरेगा अंतर्गत जिले की 553 ग्राम पंचायतों में 69850 श्रमिकों को विभिन्न निर्माण कार्यों में रोजगार दिया गया। इस दौरान 3698 कार्य प्रगति पर रहे। समीक्षा के दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यों में श्रम नियोजन बढ़ाने के लिए जनपद पंचायतों के उपयंत्रियों एवं ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को निर्देश भी दिए। 
सीईओ श्री त्यागी ने निर्माणाधीन कपिलधारा योजना के कार्य मई माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक लेखा अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सतत् मॉनीटरिंग कर मस्टर पूर्ण करवाकर समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। 
उन्होंने बताया कि जिले में लॉक-डाउन प्रभावशील होने के कारण कार्य के दौरान श्रमिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है एवं मास्क का उपयोग किया जा रहा है। कार्यस्थल पर सेनेटाइजर एवं हैण्डवॉश की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए एवं अधिक से अधिक मजदूरों को पात्रतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए।