पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की निगरानी, हैण्डपंप खराब होने की सूचना एवं पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07141-238320 रहेगा। कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकरी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी कार्यालय समय में अनुरेखक श्री गणेश मगरदे को बनाया है, श्री मगरदे का मोबाइल नंबर 9407274274 है। इसी तरह प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु अनुरेखक श्री अंतर सिंग (मो.- 9074129717) एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक भृत्य श्री राहुल बंसोड़ (मो.- 6264599792) उपलब्ध रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु उपखण्ड के अंतर्गत कार्यरत निम्न उपखण्ड के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री को उत्तरदायी बनाया गया है एवं उपखण्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो इस प्रकार है-
विकासखण्ड बैतूल एवं आमला- सहायक यंत्री श्री रविशंकर वर्मा, मो.- 8839236032
विकासखण्ड मुलताई एवं प्रभातपट्टन- सहायक यंत्री श्री अमरसिंह दाहिया- मो.- 9584006571
विकासखण्ड भैंसदेही एवं आठनेर- सहायक यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता, मो.-8882344335
विकासखण्ड चिचोली एवं भीमपुर- सहायक यंत्री श्री उमाकांत चौधरी, मो- 9669612143
विकासखण्ड शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी- सहायक यंत्री श्रीमती श्रीअंका वासनिक, मो.- 9131856251



उपखण्ड कार्यालय नियंत्रण कक्ष एवं प्रभारी


उपखण्ड बैतूल- उपयंत्री श्री ललित गुप्ता, मो.- 9425488026
उपखण्ड मुलताई- उपयंत्री श्री राजेश गौर, मो.- 9425381525
उपखण्ड भैंसदेही- उपयंत्री श्री अखिलेश बडोले, मो.- 9179287166
उपखण्ड चिचोली- उपयंत्री श्री योगेश धुर्वे, मो.- 8458868667
उपखण्ड शाहपुर- उपयंत्री श्री विवेक रामटेके, मो.- 9074975277


ग्रामीणजन उक्त नंबरों पर सीधे हैण्डपंप खराब होने की सूचना व पेयजल संबंधी शिकायतों से अवगत करा सकते हैं।