समर्थन मूल्य अंतर्गत अभी तक जिले में 41076.84 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी


जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के तहत जिले में गेहूं की खरीदी हेतु कुल 79 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर 02 मई 2020 तक कुल 10387 किसानों से 41076.84 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।
जिले में असामयिक वर्षा के कारण चमकविहीन गेहूं की खरीदी करने हेतु शासन से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत समस्त 79 केन्द्रों पर चमकविहीन गेहूं का तौल समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 1500 किसानों को उनकी उपज खरीदी केन्द्र पर विक्रय करने आने हेतु शासन स्तर से मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इस वर्ष बिना एसएमएस से खरीदी नहीं की जा रही है।
किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से प्राप्त तिथि को ही अपनी उपज बेचने केन्द्र पर पहुंचें एवं असुविधा से बचें।