संबल से मिला दु:ख में सहारा श्रमिक की मौत पर मां को मिली दो लाख रूपए की अनुग्रह सहायता


जिले की शाहपुर के ग्राम भौंराढाना निवासी श्रमिक श्री संजय मर्सकोले की मृत्यु हो जाने पर उनकी मां को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत दो लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि का ईपीओ प्रदान किया गया। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भौंराढाना निवासी श्रमिक श्री संजय पिता सुरेश मर्सकोले की विगत 07 दिसंबर 2019 को मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत उनके परिवार को पांच हजार रूपए अंत्येष्टि सहायता की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा 08 मई 2020 को संजय की मां श्रीमती प्रेमवती मर्सकोले को योजनांतर्गत दो लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि का ईपीओ भी प्रदान किया गया है।