शहरी क्षेत्र बैतूल में बाहर से आये 69 मजदूरों एवं 15 अन्य नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया


स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 मई शुक्रवार को शहरी क्षेत्र बैतूल में बाहर से आये 69 मजदूरों एवं 15 अन्य नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन 84 मजदूरों एवं नागरिकों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य दल में डॉ. रजनीश शर्मा, श्री बसंत साहू एवं श्री रमेश बिहारे सम्मिलित रहे। सभी नागरिकों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गये। परीक्षण किये गये सभी नागरिकों को घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करने, घर में भी मास्क का उपयोग करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्शों पर अमल करने की सलाह दी गई एवं किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता हेतु कॉल सेंटर का नम्बर प्रदाय किया गया।