विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था- नोडल अधिकारियों को व्हाट्सएप पर ही दें जानकारी


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों से मध्यप्रदेश आने वाले प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था हेतु बैतूल जिले में नोडल अधिकारी पूर्व से ही बनाए गए हैं। सर्व संबंधितों से जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि कृपया नोडल अधिकारी के नम्बर पर व्हाट्सएप मैसेज ही भेजें, जिससे ये अधिकारी प्रेषित की जा रही जानकारियों का संकलन सुविधापूर्वक कर सकें।



संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी का नाम, पद तथा मोबाइल नंबर

 

उत्तरप्रदेश/उत्तराखण्ड- श्री दिनेश बरेले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल- मो.- 9926326123
महाराष्ट्र- श्री बीएल विश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास बैतूल- मो.- 9926191413
गुजरात- श्री अशोक डेहरिया, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 बैतूल- मो.- 9826222772
राजस्थान- श्री जीपी सिलावट, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग मुलताई- मो.- 7000946863, 9425680100
दिल्ली/पंजाब/हरियाणा- श्री एसपी सैनी, जिला मत्स्य अधिकारी बैतूल- मो.- 9926816531
छत्तीसगढ़/झारखण्ड- श्री शेख हसरूद्दीन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैतूल मो.- 8120033142
बिहार/उड़ीसा- श्री सुरेन्द्र कुमार उराव, जिला आबकारी अधिकारी बैतूल- मो.-9425160431
आंध्रप्रदेश/तेलंगाना- श्री दिनेश कौशले, जिला पंजीयक बैतूल- मो.- 9425958184
तमिलनाडू/केरल- श्री आरके जैन, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण बैतूल, मो.- 9425402811
कर्नाटक/गोवा- श्री शशांक शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी बैतूल मो.- 9425002843
पश्चिम बंगाल- श्री केके शिव, सहायक उप पंजीयक सहकारी बैतूल- मो.- 9425818960
असम एवं उत्तरपूर्व के राज्य- सुश्री मनु धुर्वे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी बैतूल- मो.- 9009547335
हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर- श्रीमती रजनी आनंद, जिला योजना अधिकारी बैतूल मो.- 9926358329